चुनावी माहौल कही बिगाड़ न दे अवैध कारोबार, पान की दुकान के आड़ में बिक रही देशी/ विदेशी शराब
कटनी जिला मध्य प्रदेश

चुनावी माहौल कही बिगाड़ न दे अवैध कारोबार, पान की दुकान के आड़ में बिक रही देशी/ विदेशी शराब
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में एनकेजे. नगर में फिल्टर युक्त पीने का पानी मिले या न मिले पर अवैध शराब बड़ी आसानी से मिल जाती हैं।
अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही लगातार जारी हैं पर अवैध शराब बेचने वाले भी कहा पीछे रहते।
शहर के हृदय स्थल एनकेजे थाना अंतर्गत तिलक कालेज के पीछे पान की दुकान से दिन रात अवैध शराब बेची जा रही हैं।
यहां ग्राहकों को हर ब्रांड की दारू उपलब्ध हो जाती है
चाहे वो देशी हो विदेशी, बीयर, हो इस अवैध दुकान को प्रशासन अभी तक बंद नहीं करा पाया हैं।
सवाल यह उठता है की रोड किनारे चल रहे ये अवैध शराब के अड्डे को किसका संरक्षण प्राप्त हैं।
सरकारी शराब दुकान खुलने और बंद होने का टाइम टेबल है पर इस पान की दुकान सामने से बंद रहने के बाद पीछे से खुली रहती है।
कॉलेज के एक दम पीछे से शराब बिक्री से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है
जिससे कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं, महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
फिल हाल देखने लायक ये है कि प्रशासन इसे बंद करवाता है या खाना पूर्ति के लिए की जा रही कार्यवाही