भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारधारा एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर प्रकाश डाला
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारधारा एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर प्रकाश डाला
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी राजनीतिक पार्टी-पूर्व विधायक गिरिराज किशोर राजू’ पोद्दार
अंत्योदय,एकात्म मानववाद के प्रणेता
भारतीय जनता पार्टी के
प्रेरक,विचारक और प्रखर राष्ट्रवादी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की
108 वीं जयंती के अवसर पर
हिंद रक्षक दल द्वारा
संगोष्ठी का दुर्गा चौक मंदिर के पास खिरहनी में गरिमा पूर्ण आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व और कृतित्व,राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर सभी वक्ताओं द्वारा चर्चा कर स्मरण किया गया
भावपूर्ण स्मरण किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के
पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष
अर्पित पोद्दार जी ने
पंडित दीनदयाल जी की
एकात्म मानववाद की विचारधारा और
अंत्योदय के सिद्धांत पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कैसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन और
उनके विचार आज भी समाज और
राष्ट्र निर्माण में प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा
अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चलाई जा रही
विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सराहना की।
इस अवसर पर समग्र क्षेत्र के अत्यंत वरिष्ठ,
अनुभवी,अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी
अपार प्रेरक सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाहक
पूर्व विधायक आदरणीय
श्री गिरिराज किशोर ‘राजू’ पोद्दार भैय्या जी ने
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि
व्यष्टि से समष्टि, व्यक्ति ही नहीं संपूर्ण प्रकृति का
सकारात्मक दोहन करने का विचार करते हुए
पंडित दीनदयाल जी ने
भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की।
उनकी एकात्म मानववाद की विचारधारा ने
समाज के सबसे कमजोर वर्ग को
सशक्त करने और उनका समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया।
श्री पोद्दार जी ने बताया कि उन्होंने
राजस्थान के जयपुर जिले के ग्राम धानक्या स्थिति
उस मकान के भी दर्शन किए हैं
जहां पंडित जी का बचपन बीता
राजस्थान की धरा से उन्होंने बहुत ही सकारात्मक विचार और क्रियाशीलता निडरता,साहसपूर्ण ओजस्वी वक्ता शैली प्राप्त की
दैवयोग से उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन की
रेल बिजली लाइन का वह खंभा
वह स्थान भी कई बार देखा जहां
क्रूर नियति और कुटिल राजनीति के
खूनी पंजों के चलते उनकी मृत देह पाई गई थी।
मन की पीड़ा,
मन के भावों को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व पार्षद,
हिंद रक्षक दल के जिला संयोजक
समग्र खिरहनी क्षेत्र के अत्यंत शांत, मृदुल स्वभाव के धनी,
बच्चू निषाद जी ने की,
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गौतम उपस्थित रहे।
हिंद रक्षक दल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में
श्री शैलेंद्र असाटी,
श्री शंभू शर्मा,
श्री प्रमोद सोनी
एवं अनेक स्थानीय नेताओं,नागरिकों ने सहभागिता के
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका पर चर्चा की
भावपूर्ण नमन अर्पित किया ।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से श्री राजकुमार चक्रवर्ती, श्री बबलू शर्मा,
श्री खंपरिया जी,
श्री राकेश चक्रवर्ती
श्री चनपुरिया जी,
श्री दिनेश रजक,
श्री कपिल मिश्रा, एवं
बड़ी संख्या में क्षेत्र के
पुरुष,महिलाओं ने सहभागिता की
संगोष्ठी के अंत में सभी ने
जय भाजपा विजय भाजपा के
नारे लगाए और
महा सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक
सदस्य बनाने का संकल्प कर
देश और प्रदेश के नेतृत्व का के