नवोदय विद्यालय के शिक्षको एवं उनके परिवारों के लिए क्षय रोग से बचाव हेतु 18 प्लस बीसीजी किया गया वैक्सीनेशन
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

नवोदय विद्यालय के शिक्षको एवं उनके परिवारों के लिए क्षय रोग से बचाव हेतु 18 प्लस बीसीजी किया गया वैक्सीनेशन
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ हटा से पुष्पेन्द्र पाण्डे की खास खबर)
*क्षय रोग प्रतिरक्षण हेतु 18 प्लस बीसीजी वैक्सीनेशन*
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा। सिविल हॉस्पिटल हटा के सीबीएमओ डॉक्टर उमाशंकर पटेल के निर्देशन में नवोदय विद्यालय हटा के शिक्षकों तथा उनके परिवारों के लिए क्षय रोग से बचाव हेतु 18 प्लस बीसीजी वैक्सीनेशन किया गया।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल हटा के डॉक्टर सौरभ जैन द्वारा सभी शिक्षिकीय स्टाफ एवं उनके परिवारों के लिए क्षय रोग सुरक्षा चक्र अपनाने के लिए 18 प्लस बीसीजी वैक्सीनेशन का महत्व बताया गया।
नवोदय विद्यालय प्राचार्य ए के त्रिपाठी जी द्वारा स्वयं वैक्सीनेशन करवाया गया और स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सुविधा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नवोदय विद्यालय की लेक्चरार श्रीमती सुनीता सोनी द्वारा अपने पूरे परिवार को क्षय सुरक्षा मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।
स्वास्थ्य विभाग से हटा पर्यवेक्षक बुद्धनलाल तंतुवाय,अरविंद कुमार नेमा,एएनएम/वैक्सीनेटर श्रीमती लीला अहिरवार आशा सुपरवाइजर श्रीमती राबिया कुरैशी एवं आशा श्रीमती मीना साहू उपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विशेषता बानो का सहयोग सराहनीय रहा।





