*रात में पी रहे थे शराब एसपी ने मारा छापा चार आरक्षक लाइन अटैच*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

रात में पी रहे थे शराब एसपी ने मारा छापा चार आरक्षक लाइन अटैच
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अपने जिले के थानों के हाल जानने के लिए रात 12:00 बजे ही निकले कोतवाली के बैरक में ही 4 आरक्षक शराब का सेवन कर रहे थे जैसे ही आ रक्षकों को पता चला कि एसपी साहब आए हैं वैसे ही आरक्षक वहां से नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन पुलिस अधीक्षक ने उन रक्षकों का नाम पता करते हुए मेडिकल कराने के निर्देश दिए और लाइन अटैच करने की कार्यवाही भी की गई !
गौरतलब है कि बीते रात थाना चचाई, थाना जैतहरी एवं थाना कोतवाली की गस्त व्यवस्था, हवालात की स्थिति एवं थानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के संबंध में जानकारी लेने निकले थे। रात्रि कोतवाली के भ्रमण के दौरान बैरक में कुछ पुलिसकर्मी को संदिग्ध हालत में शराब का सेवन किये पाया
एसपी को देख भागे आरक्षक- जैसे ही पता चला की कोतवाली का निरीक्षण करने नवागत पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं वैसे ही वहॉ से भागने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर नषे की हालत में पाये गये पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, नषे की हालत एवं संदिग्द्ध गतिविधि प्रतीत होने पर तत्काल प्रभाव से प्र0आर0(कार्यवाहक)24 जितेन्द्र नरवरिया थाना यातायात, आर.336 रामधनी तिवारी थाना यातायात, आर.रवि मरावी थाना यातायात एवं आर.508 शैलेष मिश्रा थाना कोतवाली को पुलिस लाईन संबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर गंभीरता से कार्यवाही कराते हुए उक्त कर्मचारियों को पुलिस लाईन संबद्ध करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की जॉच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल को दी गई हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा इस संबंध में समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और ऐसी घटना की भविष्य में अगर पुनरावृत्ति होती है तो संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सुनिष्चित की जायेगी।