केन बेतवा लिंक परियोजना प्रस्फुटन गांव जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

केन बेतवा लिंक परियोजना प्रस्फुटन गांव जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है
(पढ़िए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू के साथ तहसील हटा से पुष्पेंद्र पांडेय की खबर)
अनुविभागीय अंतर्गत ग्राम पंचायत भिडारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार नंवाकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामीण प्रस्फुटन समिति जन सहयोग से केन बेतवा लिंक परियोजना कलश यात्रा निकाली गई यह परियोजना बुंदेलखंड की जो जल की समस्या से जूझ रहे थे इस
उसको पूरा करेगी यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी आ रही है। पानी बचाव के नारे के साथ कार्यक्रम स्कूल प्रारंभ किया गया।
यह परियोजना जल संसाधन विभाग पंचायत के अधिकारी एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार जिला समन्वयक श्री सुशील नामदेव के प्रस्फुटन समिति के द्वारा क्लश निकली जा रही है। स्कूल शिक्षक आशीष पाण्डे,ब्लाक समन्वयक श्री पुष्पा सींग, पुष्पेन्द्र पाण्डे नंवाकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन के कार्यक्रम समन्वयक श्री मंजीत
चौधरी,उपयंत्रीश्री मंजीत चौधरी सब इंजीनियर
श्री अंकुर जैन सब इंजीनियर्
श्री दयाराम शिवहरे अमीन
श्री रमेश साहू समयपाल
जलसंसाधन विभाग विद्यया सेन हीरा विश्वकर्मा ,संध्या सेन भिडारी: लल्ला बाई विश्वकर्मा -आंगनबाड़ी विद्या सेन -आशा कार्य कर्ता हीरा विश्वकर्मा – प्र. समिति सचिव की मौजूदगी रही