*5 दिनों के बाद कुए॑ में मिली तैरती हुई गुमशुदा की लाश संदिग्धों से पूछताछ जारी*
अमरकंटक जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

5 दिनों के बाद कुए॑ में मिली तैरती हुई गुमशुदा की लाश संदिग्धों से पूछताछ जारी
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक थानान्तर्गत ग्राम पोड़ी में दुर्गेश पिता मोहन लाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष गुरुंग गांव गाडासरई जिला डिंडोरी का निवासी अपने जीजा धर्मेंद्र पिता फूलचंद ग्राम पौड़ी के यहां करीब 3 माह से रहकर मजदूरी का काम कर रहा था बीते दिनों दिनांक 21 अप्रैल को ग्राम पोड़ी के अमर सिंह के लड़के की शादी में शरीक होने गया था। वहां किसी बात को लेकर अमर सिंह के लड़के एवं अन्य कई लड़कों के साथ बातचीत एवं मारपीट हुई बताया जाता है इसके बाद मृतक दुर्गेश का पता नहीं चला कई दिनों से उसके परिजन मृतक को ढूंढ रहे थे एवं दिनांक 22 अप्रैल को परिजनों ने थाना अमरकंटक में मारपीट एवं गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस की लाश आज सुबह ग्राम पौड़ी के एक पुरानी कुएं में तैरती हुई मिली जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद मौके में अमरकंटक पुलिस एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ मामले की जांच चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।