थाना कुठला पुलिस ने ठेकेदार के साथ लूटपाट करने वाले आरोपीयों ो किया गिरफतार
जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस ने ठेकेदार के साथ लूटपाट करने वाले आरोपीयों ो किया गिरफतार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक 06/12/2025
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा समाज को भय मुक्त एवं निर्बाध जीवन यापन का वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में दिनांक 05/12/2025 के कुठला पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरण – ज्ञातव्य हो कि दिनांक 01/09/2025 को सूचनाकर्ता विवेक शर्मा पिता हरिनारायण शर्मा उम्र 54 साल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना द्वारा सूचना दी गई कि ठेकेदारी का काम करता है दिनांक 31/08/2025 को अनूपपुर से अपनी कार से अकेले पन्ना जा रहा था रास्ते में कील फैक्ट्री के सामने पन्ना हाईवे रोड के पास फ्रेस होने के लिए रुका था
तभी पीछे से तीन लड़के इसके पास आये और शाहनगर तक लिफ्ट देने को बोले इसने लिफ्ट देने से मना कर दिया तो गाली गुप्तार करते हुए चाकू दिखाते हुए इसका वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, सोने की दो अंगूठी एवं चैन, पर्स में रखे 8,000 रुपये लूट कर भाग गये।
जिसकी रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कुठला पुलिस द्वारा परम्परागत एवं तकनीकी सहायता लेकर विवेचना करते हुए लूट की घटना को अंजान देने वाले आरोपियों के बारे में सुराग जुटाये

जिसके फलस्वरूप चार संदेहास्पद व्यक्ति 1. अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी उम्र 21 वर्ष, 2. मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी उम्र 32 वर्ष, 3. संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी उम्र 23 वर्ष, 4. धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष सभी निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना को पकड़कर सघन पूछताछ करने पर लूट की घटना घटित करना स्वीकार किये एवं सोने की अंगूठियों को गुदरी निवासी ब्रजेश सोनी को 38,000 रुपये में बेचना बताये, लूट की घटना में संलिप्तता पाए गए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की गई
वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, चैन, टाईटन कम्पनी की हाथ घड़ी, 3700 रुपये नगदी को बरामद तथा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर पल्सर साईकल को जप्त किया है तथा मामले के फरार आरोपी ब्रजेश सोनी निवासी गुदरी की पता तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना,
2. मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना,
3. संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर पन्ना,
4. धर्मेन्द्र चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुगरहा थाना शाहनगर जिला पन्ना
पूर्व आपराधिक रिकार्डः- आरोपी मोहन चौधरी के विरुद्ध के विरुद्ध पूर्व से मारपीट के थाना शाहनगर में 4 अपराध पंजीबद्ध है ।
जप्ती – वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, चैन, टाईटन कम्पनी की घड़ी, 3700 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकल MP21MS0263
विशेष भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही उप निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक सौरभ सोनी, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सविता तिवारी, आरक्षक अजय शंकर साकेत सायवर सेल एवं अन्य स्टॉफ द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।




