शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य शिक्षक की दबंगई आई सामने हाथ में डंडा लेकर बच्चों के सामने टीचर को लगाई फटकार
तहसील रामनगर जिला सतना/मैहर मध्य प्रदेश

शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य शिक्षक की दबंगई आई सामने हाथ में डंडा लेकर बच्चों के सामने टीचर को लगाई फटकार
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना/मैहर
रामनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत देवरा मोहलाई मैं शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्रचार महिला रजनी पोरवाल अभद्रता की सुर्खियों में बनी रहती है जिसमें इसके पूर्व में एक सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद बौखलाई प्रचार शिक्षक माध्यमिक के द्वारा दी गई
जानकारी को खबर चलने पर दूसरे दिन पहुंचने के बाद उसे शिक्षक को डंडे लेकर बच्चों के सामने गुंडागर्दी में उतर आई और चोर लुच्चा बेईमान शब्दों का बच्चों के सामने एक जवाबदार शिक्षिका उतारू हो गई और बौखलाने लगी जो की इसकी करतुती सामने कई आई
जो की एक शिक्षक एवं शिक्षिका को भी आज भी उसके द्वारा झूठी शिकायत कर न्यायालय में कैसे चलता है उसी के हौसले बुलंद होने के कारण उसकी दमन गई प्रचार शिक्षिका की आज दिनांक तक नहीं गई
उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश का भी जिला शिक्षा अधिकारी मनमानी तरीके से पुन इसको प्रचार पद का प्रभार दिया गया ऐसा क्यों
यह वीडियो बौखलाने वाली हाई स्कूल देवरा मोहलाई की महिला प्रचार के सुनिए मुंह जवानी क्या शिक्षक को बोलता है बच्चों के सामने इसका ज्ञान सब कोई सुने इस महिला प्रचार से कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रताड़ित हैं
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
अगली खबर अगले दिन
माननीय जिला कलेक्टर महोदय एवं रामनगर उन विभागीय अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी रामनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी इस लापरवाह शिक्षिका प्रचार की वीडियो देखें और ऐसे लापरवाही प्रचार को प्रचार पद पर कार्यवाही करते हुए उसे पद से हटाया जाना उचित