*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ
शहडोल / राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दिन सोमवार दिनांक 31 मई 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एस.एस. सागर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने की समझाइश देते हुए शपथ दिलाई।
शपथ दिलाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सभी शपथ ले कि कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। साथ ही मैं यह कोशिश करूंगा कि मैं पैसिव स्मोकिंग अथवा परोक्ष धूम्रपान से भी दूर रहूंगा क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि वैसे लोग जो धूम्रपान अथवा किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद के आदी हैं उन्हें इस लत को छोड़ने के लिए प्रेरित करूंगा एवं उनके इस कोशिश में उन्हें अपना पूर्ण सहयोग दूंगा।
“हम में है दम तंबाकू को ना कहें हम”
तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि तंबाकू के उपयोग से हर साल दुनिया में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है जिसमें भारत में हर साल 12 से 13 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि धूम्रपान करने वालों एवं तंबाकू तथा तंबाकू के उत्पाद गुटका आदि इस्तेमाल करने से कोरोना महामारी से मृत्यु की संभावना और अधिक होती है हृदय रोग कैंसर स्वसन रोग मधुमेह आदि का मुख्य कारक धूम्रपान एवं तम्बाकू गुटका सेवन करना है।
उन्होंने बताया कि जिले के नागरिक तंबाकू छोड़ने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्विट नंबर 1800-112-356 पर सलाह ले सकते हैं। प्रशिक्षित काउंसलर तंबाकू की लत छुड़वाने में आपको सलाह देंगे।
शपथ कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ० जी.एस.परिहार, आरएमओ डॉ० सुनील हथगेल, डीपीएम मनोज द्विवेदी, डीसीएम राम गोपाल गुप्ता सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।