Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*जिला अनूपपुर, में ठुरन भरी ठंड से मिलेगी अब लोगों को राहत*

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *अनूपपुर, ठिठुरन भरी ठंड से मिलेगी अब लोगों को राहत* 👈

👉 *राजधानी अनूपपुर एक्सप्रेस* 👈

👉 *जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर हुई अलाव की व्यवस्था* 👈

👉 **अनूपपुर से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️** 👈
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈

अनूपपुर। देर से ही सही लेकिन जिला मुख्यालय अनूपपुर में ठिठुरन भरी ठंड से राहत दिलाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र के पूर्व की तरह विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करा दी है। जिससे अब आने जाने वाले मुसाफिरों, राहगीरों, ऑटो रिक्शा, रिक्शा चालक, बस चालक, कंडक्टर आदि लोगों को देर रात्रि आने जाने में अलाव की व्यवस्था से काफी राहत मिलेगी।काफी दिनों से ठिठुरन भरी ठंड और अब शीतलहर ने लोगों को त्रस्त कर रखा था लेकिन अब अलाव जलने से हर किसी को राहत मिलेगी। देर रात्रि ट्रेनें भी चल रही है और लंबी दूरी की बसें भी जिससे मुसाफिर स्टेशन बस स्टैंड एवं अन्य बायपास मार्ग की तरफ मुसाफिर रहते हैं जहां पर्याप्त मात्रा में अलाव जलने लगा। लोगों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से अपेक्षा की है कि इसे निरंतर जारी रखा जाए जब तक शीतलहर और ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है।

👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ संभाग – शहडोल से** 👈

Related Articles

Back to top button