*ससुराल से मायके गई महिला हुईं लापता ढूंढ ढूंढ कर परिजनों की हालत हुई खराब अब पुलिस करेगी लापता महिला की तलाश*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*ससुराल से मायके गई महिला हुईं लापता ढूंढ ढूंढ कर परिजनों की हालत हुई खराब अब राजेंद्रगम थाना की पुलिस करेगी तलाश*
जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ शिकायतकर्ता रूप सिंह धुर्वे पिता प्यारे सिंह धुर्वे निवासी ग्राम बघार द्वारा थाना राजेंद्र ग्राम आकर आज दिनांक 18 /6/2021 को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बीते दिनांक12/6/2022 को जब वह अपने ग्रह ग्राम बघार से काम करने के लिए करौंदी ग्राम गया हुआ था
तव पत्नी पुष्पा सिंह धुर्वे व माता गुड़िया बाई घर पर ही रहे काम करने के बाद उसी दिन दोपहर करीब 3:00 बजे घर पहुंचने पर माता गुड़िया बाई ने बताया कि पुष्पा अपने मायके ग्राम भद्दा टोला जाने का बोलकर बैग लेकर निकली है जो आज दिनांक तक वापस नहीं आई
लगातार शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पत्नी पुष्पा को ढूंढने के प्रयास किए गए वह ससुराल में संपर्क करता रहा किंतु आज दिनांक तक पुष्पा धुर्वे का पता नहीं चल सका देर से सूचना दिए जाने के विषय में police द्वारा पूछें जाने पर शिकायत करता ने बताया कि उसका तो पहले पता तलाशी की गई जिस वजह से थाना पहुंचने में देरी हो गई थाना Police राजेंद्र ग्राम द्वारा रोजनामचा गुम इंसान क्रमांक 31 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है
(तहसील जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)