*किसानों को अनुशंसित मात्रा में खाद के उपयोग की सलाह दें – कृषि उत्पादन आयुक्त*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

किसानों को अनुशंसित मात्रा में खाद के उपयोग की सलाह दें – कृषि उत्पादन आयुक्त
गुणवत्तायुक्त खाद, बीज किसानों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें अधिकारी – कृषि उत्पादन आयुक्त
कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा शहडोल एवं रीवा संभाग में कृषि आदानों की समीक्षा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/30 मई 2022/
कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को अनुशंसित मात्रा में खाद के उपयोग की सलाह दें तथा किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए है कि यूरिया का उपयोग किसी भी स्थिति में औद्योगिक इकाईयों में नही होना चाहिए इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कराएं। किसानों के डीएफपी खाद के विकल्प के तौर पर एनपीके खाद के उपयोग की सलाह देने के लिए शहडोल एवं रीवा संभाग में जागरूकता अभियान चलाएं। कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह दिन सोमवार को रीवा एवं शहडोल संभाग की कृषि आदानों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वर्चुअली निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, संयुक्त संचालक कृषि जे.एस. पेन्द्राम, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिए कि एकीकृत बागवानी मिशन के अन्तर्गत सभी जिलों में कार्य करना है इसके लिए तेजी से कार्ययोजना तैयार करें तथा प्लांटिंग मैटेरियल एवं बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय बाजार के माग के अनुरूप दोनों संभागों में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कराये तथा उत्पादों की विपणन की ठोस व्यवस्था करें तथा इसकी निरंतर माॅनिटरिंग भी कराएं।
समीक्षा बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग ने बताया कि शहडोल संभाग में कमल की खेती और सिंघाड़े की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा किसानों के लिए कार्ययोजना बनाकर उद्यानिकी विभाग को भेजा गया है। जिस पर कार्यवाही अपेक्षित है। शहडोल संभाग की कार्ययोजना पर कृषि उत्पादन आयुक्त ने शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर शहडोल ने जिले में हल्दी उत्पादन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की।