Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अपराधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बना जमुना प्रशासन को सुध लेने की जरूरत*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अपराधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बना जमुना

प्रशासन को सुध लेने की जरूरत

क्यों छिपे हैं जमुना में 12 बीघा पुदीना और सैकड़ों एकड़ जमीन के मालिक बताने वाले

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

जमुना /कोतमा / अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी स्थित थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत बड़ी कॉलोनी जमुना कॉलरी जोकि नगर पालिका पसान क्षेत्र के अंतर्गत आता है इन दिनों वह अपराधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बनकर रह गया है जिससे निकट भविष्य में किसी अप्रिय घटना के घटित होने के अंजाम से इनकार नहीं किया जा सकता ज्ञात हो कि जमुना कॉलरी के आवासों में इन दिनों अधिकांशतः लोग कॉलरी की सेवा से सेवानिवृत्त होने के कारण अधिकांश कालरी क्वार्टर खाली और वीरान पड़े हुए हैं जिसका फायदा उठाकर विशेषकर बिहार झारखंड से लोग अपराध करके अपराधी वहां से भागकर जमुना कॉलरी के क्वार्टरों में प्रवेश कर निवास कर रहे हैं जिनके ऊपर जहां से आए हैं वहां पर कई मुकदमे दर्ज हैं या यह कहा जाए कि अपराधियों के लिए जमुना कॉलरी सुरक्षित शरण स्थली बना हुआ है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व कोयलांचल नगरी पाली में झारखंड का एक गिरोह विस्फोटक सामग्री की बिक्री करते हुए एसटीएफ की टीम ने पकड़ा था जिसके तार पटाखा व्यापारी से लेकर झारखंड तक जुड़े हुए थे और पूर्व में मुंबई के शूटर को भी जमुना कॉलरी से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार करके ले गयी थी तब कुछ दिनों तक पुलिस की भूमिका सक्रिय रही और भय का वातावरण लोगों में था

लेकिन वर्तमान समय में फिर से इस तरह के लोगों कि ना तो कॉलरी प्रबंधन सुन ले रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन जबकि कॉलरी के क्वार्टरों में अवैध तरीके से झारखंड से आकर लोग निवास कर रहे हैं जिनका यहां पर कोई काम नहीं है स्थानीय जनों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार और जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से मांग किया है कि इस तरह के लोग जो कॉलोनी के आवासों में अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं जिनका ना तो यहां कोई काम है और ना ही कॉलरी कर्मचारी हैं ना ही बिजनेसमैन है इनकी पहचान पत्र लिया जाए साथ ही थाने में इनकी मुसाफिर दर्ज करवाया जाए कि किस लिए यह जमुना कॉलरी में आकर रह रहे हैं और महाप्रबंधक महोदय से निवेदन है कि वह पता लगाएं कि कल क्वार्टर में किस अधिकार से रह रहे हैं और फ्री का बिजली पानी उपयोग कर रहे हैं कुछ बाहर से आकर जमुना कॉलरी के क्वार्टरों में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि वे जहां से आए हैं उनके पास सैकड़ों एकड़ की जमीन के मालिक हैं 12 बीघा खेत में पुदीना वोआईल बा फिर भी जमुना कॉलरी में छिपे हैं या गहन जांच का विषय है पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऐसे लोगों की जांच पड़ताल समय रहते किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को अपराधिक तत्वों के लोग अंजाम ना दे सके और आमजन अपनी जिंदगी अमन चैन से गुजर बसर कर सके।

इनका कहना है

कॉलरी के क्वार्टरों में अवैध तरीके से बाहरी लोग निवास कर रहे हैं तो कालरी प्रबंधन को इसकी जांच करनी चाहिए फिर भी मैं महाप्रबंधक को पत्र लिखकर स्वयं इन व्यक्तियों की जांच तत्काल करवाता हूं कि कौन कहां से आया है और क्या कर रहा है फिर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

जोधन सिंह थाना प्रभारी भालूमाडा़

Related Articles

Back to top button