*तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भाजपा जिला संगठन प्रभारी बैठक कर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भाजपा जिला संगठन प्रभारी बैठक कर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
भाजपा मंडल पसान में जिला प्रभारी ने ली कामकाजी बैठक
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिले के संगठन प्रभारी डॉ. राजेश मिश्रा तीन दिवसीय जिले के प्रवास पर पहुंचे वह 4 मार्च 2022 से अनूपपुर जिले के विभिन्न मंडलों में प्रवास करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुलाकात की और संगठन की चल रही कार्य योजना के बारे में बातचीत 4 मार्च 2022 को उन्होंने करपा राजेंद्रग्राम अमरकंटक में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए बूथ विस्तार योजना की समीक्षा करते हुए समर्पण निधि के लक्ष्य को पूरा करने हेतु मार्गदर्शन दिया। 5 मार्च 2022 को बेनीबारी अनूपपुर ग्रामीण एवं 6 मार्च 2022 को जैतहरी अनूपपुर नगर मंडल अनूपपुर ग्रामीण और पसान मंडल में बैठक लिया कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की चल रही कार्य योजना को लेकर चर्चा की।
इसी कड़ी में भाजपा मंडल पसान में 6 मार्च 2022 को कामकाजी बैठक लेते हुए अभी तक हुए बूथ विस्तार योजना के कार्यों की समीक्षा की और आगामी समर्पण निधि के चलाए जा रहे अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की उन्होंने कहा मंडल पसान को 5 लाख का लक्ष्य समर्पण निधि का दिया गया है कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर लक्ष्य को पूरा करें। पन्ना समितियों के अधूरे कार्य को भी समय रहते पूरा करना है समीक्षा बैठक में भारतीय जनता पार्टी की सभी मोर्चा प्रकोष्ठ और अपेक्षित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह राम अवध सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता राजू गुप्ता उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल उमेश मिश्रा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह रोशन प्रजापति अनूपपुर ग्रामीण मंडल की बैठक में फुक्कू सोनी अखिलेश द्विवेदी जितेंद्र सोनी चंद्रिका द्विवेदी रश्मि खारे गुड़िया रौतेल तथा भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।