सार्वजनिक शौचालय का काम है अधूरा, तो स्वच्छ भारत मिशन अभियान कैसे होगा पूरा
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

सार्वजनिक शौचालय का काम है अधूरा, तो स्वच्छ भारत मिशन अभियान कैसे होगा पूरा
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
सरकार भ्रष्टाचारियों पर क्यों कार्यवाही करने में असमर्थ
राजनीतिक नेता गरीब जनता को दिखा रहे हैं झूठे सपने जो कभी नहीं हो सकते अपने
(पढ़िए क्या है सच)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया के अंतर्गत हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सूरदास के अंतर्गत ग्राम हरदुआ में कई दिनों पहले से शौचालय का काम पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है
जबकि यह वास्तविक रूप से आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि ना तो दरवाजे सही ढंग से लगे और ना ही अंदर छपाई हुई ना ही कमोड लगाया गया और ना ही सेफ्टी टैंक आज दिनांक तक बना जबकि शासन और प्रशासन एवं जनता का पैसे का बहुत ही दैनिक स्थिति से इस्तेमाल किया जा रहा है और मिली जानकारी के अनुसार जब की लगभग शौचालय का निर्माण कई दिनों पहले लगभग पैसे निकल लिए गए हैं
लेकिन आज दिनांक तक काम पूरा नहीं हुआ जबकि ऐसा एक जगह वह एक पंचायत की समस्या नहीं है ऐसी समस्या करीबन कई पंचायतों में है जिससे लोग परेशान और हताश हैं
कई जगह अपनी समस्याओं को इंजीनियर एवं जनपद सीईओ को जानकारी देने के उपरांत भी कोई कार्रवाई वह अमल नहीं किया जा रहा है






