महापौर श्रीमती प्रीति सूरी की उपस्थिति में हुआ लाटरी पद्धति से आवास आवंटन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर श्रीमती प्रीति सूरी की उपस्थिति में हुआ लाटरी पद्धति से आवास आवंटन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
प्रधानमंत्री आवास योजना: 106 हितग्राहियों को मिला पक्का आशियाना, खिले चेहरे
महापौर श्रीमती प्रीति सूरी की उपस्थिति में हुआ लाटरी पद्धति से आवास आवंटन
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 26 मई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एएचपी घटक के अंतर्गत निर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का लाटरी पद्धति से आवंटन सोमवार को नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 106 पात्र हितग्राहियों को प्रेमनगर खिरहनी स्थित पक्के आवासों की चाबियां सौंपी गईं।
लाटरी से हुआ भवन आवंटन, गूंजा तालियों से सभाकक्ष
कार्यक्रम में एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हितग्राहियों की पर्चियां एक बॉक्स में डालकर लाटरी निकाली गई। प्रत्येक हितग्राही ने स्वयं अपनी पर्ची निकालकर भवन का चयन किया।
जैसे ही लोगों को अपने नए आशियाने का नंबर मिला, वैसे ही सभाकक्ष तालियों की गूंज से भर उठा। चेहरे पर मुस्कान और आंखों में सपनों का घर पाने की खुशी स्पष्ट दिख रही थी।
पहले चरण में इन हितग्राहियों को मिला आवास
लाटरी की शुरुआत में श्री हेमराज तिवारी को फ्लैट क्रमांक 204, जधामल भाटिया को भवन क्रमांक 303, सत्येन्द्र प्रताप मौर्य को भवन क्रमांक 208 तथा श्रीमती मुन्नी बाई को भवन क्रमांक 303 आवंटित किया गया। इसके बाद प्रक्रिया अनवरत जारी रही।
महापौर का संदेश मिलकर बनाएं आदर्श सोसायटी
महापौर श्रीमती सूरी ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प अनुसार हर नागरिक को पक्का मकान मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मकान नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षित भविष्य की ओर एक कदम है।
महापौर ने हितग्राहियों से अपील की कि वे मिलकर एक समिति बनाएं और प्रेमनगर खिरहनी को स्वच्छ, सुरक्षित और आदर्श सोसायटी के रूप में विकसित करें।
जल्द पूरी होगी बिजली की व्यवस्था
कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल ने जानकारी दी कि आवासों में विद्युत आपूर्ति की प्रक्रिया प्रचलित है।
इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राही शीघ्र गृहप्रवेश कर सकें।
हितग्राहियों की मौजूदगी रही उत्साहजनक
इस अवसर पर प्रभारी सहायक यंत्री श्री जे.पी. सिंह, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हर चेहरा उम्मीद और संतोष की झलक लिए हुए था, मानो वर्षों का इंतजार अब जाकर पूरा हुआ हो।