*जिला कलेक्टर नगर में किये निरीक्षण, कचरा जमा करने वाले दुकानदारों पर की सख्त कार्यवाही कहा नगर को स्वच्छ बनाएं*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर नगर में किये निरीक्षण, कचरा जमा करने वाले दुकानदारों पर की सख्त कार्यवाही कहा नगर को स्वच्छ बनाएं*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान जिन दुकानों के सामने कचरे का ढेर पाया गया, उन दुकान संचालको के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए । कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक से लेकर एक्सीलेंस स्कूल तक पैदल भ्रमण कर कचरा फैलाने वालों को हिदायत दी साथ में नगरपालिका के अमले को भी निर्देशित किया कि नगर में बराबर नजर बनाकर रखें यदि कहीं कोई भी कचरा फैलाता नजर आये या किसी दुकानदार की दुकान के सामने कचरे का ढेर मिल जाए तो तत्काल जुर्माने की कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि नगर का भ्रमण प्रतिदिन किया जाएगा, ताकि नगर साफ सुथरा बना रहे।