प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा तोहफ़ा
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा तोहफ़ा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
पीएम स्वनिधि योजना की अवधि 2030 तक बढ़ी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्णय को बताया ऐतिहासिक
भोपाल/नई दिल्ली।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी संचालकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
मंत्रिमंडल ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का पुनर्गठन करते हुए इसकी ऋण अवधि को बढ़ाकर अब (31 मार्च 2030) तक कर दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम देशभर के मेहनतकश छोटे व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी वालों और स्वरोजगार से जुड़े लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह निर्णय न केवल छोटे व्यापारियों की आर्थिक मजबूती में सहायक होगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत करेगा।
इस योजना से अब स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे दुकानदारों को लंबी अवधि तक सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध होगा, जिससे वे अपने कारोबार को विस्तार दे सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों और स्वावलंबन की दिशा में काम करने वाले हर नागरिक के लिए एक वरदान है।
इस योजना का लाभ उठाकर लाखों परिवार अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर पाएंगे।”
गौरतलब है कि पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों और वेंडर्स को बिना गारंटी के आसान ऋण उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत लाखों वेंडर्स अब तक लाभान्वित हो चुके हैं और आगे आने वाले वर्षों में और अधिक लोग इससे जुड़ सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ।
डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश




