जिला स्तरीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को सशक्त करने की ली गई शपथ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को सशक्त करने की ली गई शपथ
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम
मध्य प्रदेश जिला सतना में 25 जनवरी 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को जिला पंचायत सतना के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के मुख्यतिथ्य में मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें दी। साथ ही लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाता की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है।
जिसमें मतदाता और उसके मत के माध्यम से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है।
इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जागरूक मतदाता अपने मत का सही उपयोग करें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेश प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी देखा व सुना गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार, डॉ बीके गुप्ता, एसडीएम श्री सुरेश गुप्ता,श्री एपी द्विवेदी, स्वीप के सहायक नोडल श्री सौरभ सिंह, कैंपस एबेंसडर्स उपस्थित रहे।