*नौगवां शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन ने गरीब राशन कार्ड धारियों के जेबों में डाला डांका, सही अनाज तौल के देने में कर रहे हैं आनाकानी ऐसा जनता ने लगाया आरोप*
तहसील अमरपाटन सतना जिला मध्यप्रदेश

*नौगमां शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैनो के द्वारा गरीब राशन कार्ड धारियों के जेबों में डाला डांका, सही अनाज तौल के देने में कर रहे हैं आनाकानी ऐसा जनता ने लगाया आरोप*
जी हां सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगमां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी के द्वारा गरीब राशन कार्ड धारियों को 3 महीने की जगह 2 महीने का अनाज किया गया है
वितरण और जिन राशन कार्ड धारियों पर 20 किलो मिलना चाहिए अनाज लेकिन जनता ने कहा कि हमें तराजू वाली कांटे की तौलाई मैं 15 किलो 14 किलो तक कम मिलता है लोगों ने कहा कि अगर हम कुछ बोलते हैं की कम क्यों तौल रहे हैं
तो सेल्समैन गुंडागर्दी करने लगते हैं जब गरीबों को जब प्रशासन के द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारियों पर 5 किलो खाद्यान मिलना चाहिए लेकिन सेल्समैन के द्वारा तीन से चार किलो ही तौलाई मैं कब मिल रहा है
अनाज और सभी सही समय पर राशन की दुकान नहीं खुलती इच्छा अनुसार शासकीय मूल की दुकान खोली जाती है कभी 3:00 बजे कभी 2:00 बजे कभी 12:00 बजे के समय में कुछ जनता ले पाती है
और कुछ अनाज ले ही नहीं पाती ऐसा जनता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर निरीक्षण किया जाए तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार इस शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पाए जाएंगे
(नौगवा सेल्समैन उमेश चतुर्वेदी)
अब देखना यह है कि तहसील एवं जिला का प्रशासन जनता को न्याय दिलाएगा या नहीं या फिर जनता ऐसे दर-दर की ठोकरे अपने अधिकार के लिए खाती रहेगी
*मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*