*प्रधान जिला न्यायाधीश ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*प्रधान जिला न्यायाधीश ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
(पढ़िए रीवा संभाग ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 05 अगस्त 2022 को #HarGharTiranga अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा सभी नागरिकों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के प्रांगण से पैदल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा रैली में महाविद्यालयीन बच्चों ने भारत माता और देश की स्वाधीनता में सहयोग देने वाले महान क्रांतिकारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, महारानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा धारण करते हुये हर घर तिरंगा अभियान में नागरिकों से शामिल होने का आव्हान किया।
इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एससी राय, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अविनाश चंद्र राय, न्यायाधीश एसके श्रीवास्तव, यतीन्द्र गुरु, शिल्पा तिवारी, नजमा बेगम, अनुराग द्विवेदी सहित न्यायाधीश गण और रामाकृष्णा कॉलेज के प्राचार्य एवं महाविद्यालयीन छात्र भी उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने तिरंगा रैली में शामिल उपस्थित जनों को शुभकामनायें दी और कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को संजाये रखना एवं राष्ट्र निर्माण के लिये अथक परिश्रम करने वाले व्यक्तियों के योगदान को स्मरण करना है।
*पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया*
देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान को जिले में सफल बनाने समाजसेवी संगठनों, महाविद्यालयीन-विद्यालयीन छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
शुक्रवार को शासकीय स्वाशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रुप से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान में शामिल होने का संकल्प लिया और जिले के नागरिकों को भी अभियान में शामिल होने के लिये प्रेरित किया।
*कोटर में निकाली गई जन-जागरुकता रैली*
जिले में हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है।
जिसमें नगर परिषद कोटर के तत्वाधान में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आमजनों ने मानव श्रृंखला बनाकर नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया।