थाना कुठला पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त के द्वारा गुना हादसे को गंभीरता से लेते हुए पन्ना तिराहे में चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त के द्वारा गुना हादसे को गंभीरता से लेते हुए पन्ना तिराहे में चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
गुना की घटना के बाद कटनी पुलिस हुई सख्त
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत पन्ना तिराहे पर कुठला पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के नेतृत्व में, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केड़िया के निर्देशन में तथा श्रीमती ख्याति मिश्रा जी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन में थाना कुठला पुलिस द्वारा आरटीओ के साथ में पन्ना तिराहे पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की गई ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस को
जिला गुना में हुई बस दुर्घटना की वजह से प्रशासन हरकत में आया है और इसी के चलते
आज पन्ना तिराहे पर आरटीओ अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा अपने अपने स्टाफ के साथ पन्ना तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें कुल 30 बसों को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान बसों में अलग-अलग कमियां पाई गई जैसे ड्राइवर का वर्दी में ना होना, दस्तावेज की कमी, नंबर प्लेट सही ना होना, ओवरलोडिंग आदि। इन्हीं कमियों के कारण चालान किए गए तथा ₹10000 सामान शुल्क वसूल किया गया
वाहन चेकिंग के द्वारा ई रिक्शा चालकों को भी पर भी कार्रवाई करते हुए चार ई रिक्शा जप्त किए गए।
बड़ी ही तेजी के साथ कोटा थाना पुलिस स्टाफ हुआ जागरूक बधाई तेजी से जांच हर गाड़ी हर बस को कर रहे जांच पूरा प्रशासन भी कॉर्पोरेट कर रहा है
आवरी अभिजीत रंजन द्वारा बड़ा अच्छा काम