*डोला प्रभारी सीएमओ द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन न करने वाले दुकानदार के काटे गए चालान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

डोला प्रभारी सीएमओ द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन न करने वाले दुकानदार के काटे गए चालान
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
जिले में संपूर्ण लॉकडाउन होने पर डोला प्रभारी सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा द्वारा नगर परिषद डोला में रविवार को भ्रमण किया गया जहां पर उनके द्वारा नगर परिषद डोला में अफरोज वेल्डिंग दुकान को खुला पाए जाने पर व शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन ना करने के जुर्म में चालान काटी गई।
भ्रमण के दौरान शासन द्वारा दिये गए निर्देश के पालन करने की कही गई बात
सीएमओ द्वारा रविवार 6 जून 2021 को नगर भ्रमण कर दुकानों की स्थिति का जायजा लिया गया साथ ही समस्त दुकान संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई इस दौरान दो दुकान के संचालकों द्वारा मास्क का उपयोग व सोशल डेस्टिनेशन का पालन न करने पर दोनों संचालकों से जुर्माना वसूला गया व गाईड लाइन का पालन करने की बात कही गई।
निर्धारित समय तक ही दुकान खोलने की कही गई बात
राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि नगर में संचालित दो दुकानों पर कार्यवाही की गई है जिसमें अफरोज वेल्डिंग व महाकाल मेंनस पार्लर शामिल है वही सीएमओ ने नगर के समस्त व्यवसायियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नही है इसलिए आवश्यक है कि शासन द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करे मास्क का निरन्तर उपयोग करे हाथो को बार बार सेनेटाईज करते रहे आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखे साथ ही जिन व्यवसायियों की दुकान जिस दिवस एवं समय तक खुलने के लिए नियत किया गया है उसी दिवस एवं समय तक खोले।
कार्यवाही के दौरान कई रहे उपस्थित
डोला में हुए आज के कार्यवाही में नगर परिषद डूमरकछार से रजनीश शुक्ला, डोला से राजकिशोर शर्मा, सुशील गौतम, धीरज शुक्ला, बलदेव सिंह, योगेश कुमार,पुष्पराज सिंह,अशोक कुमार सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।