जिला कलेक्टर को रीठी में किसानों ने लगाई न्याय की गुहार परिवहन जैसी समस्याओं का जल्द से जल्द हो जाएं समाधान
तहसील रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर को रीठी में किसानों ने लगाई न्याय की गुहार परिवहन जैसी समस्याओं का जल्द से जल्द हो जाएं समाधान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कलेक्टर तक बात पहुंचा दे मीडिया तो हो जाए समाधान
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील रीठी के बकलेहटा गांव में चल रहे धान खरीदी केंद्र में धान परिवहन का काम मुर्दा गति से चलने से किसानों की बुकिंग -तुलाई- भुगतान आदि सभी कार्य थम जाने से किसान कराह उठा है l
मुख्य परेशानी केंद्र में वारदाने की कमी और धान परिवहन की मंद गति बताई गई l
आदिम जाति सहकारी समिति बकलेहटा में किसान सोनू पटेल ने दुख के साथ बताया कि -8 दिन बाद आज (बुधवार ) को बारदाना आया है l
इस विलम्ब की वजह से 20-25 किसानों की धान तुलाई की बुकिंग डेट खत्म हो गई है l
दोबारा बुकिंग करने के बाद ट्रांसपोर्ट ठेकेदार के ट्रक धान न उठाने चार-पांच दिन तक नहीं आए इसलिए कुछ किसानों की दूसरी बुकिंग डेट भी निकल गई l
इसके बाद किसानों को बुकिंग की समस्या के निदान के लिए कटनी भागना पड़ेगा सरकारी दफ्तर में भटकना होगा l
वैसे भी धान तुलाई ना होने से किसन बकलेहटा केंद्र तक रोज रोज भटक ही रहा है l
अधिकारी कहते हैं कि 10 जनवरी के बाद बुकिंग बंद हो जाएगी
हम किसान क्या करेंगे l गलती धान परिवहन और वारदाना उपलब्ध न कराने वालों की है और सजा हम किसानों को दी जाएगी l
सुबह से किसान केंद्र में जाकर शाम तक बैठा रहता है l
मीडिया हमारी बात कलेक्टर तक पहुंचाए बोले किसान
बकलेहटा केंद्र में परेशान किसानों ने मीडिया से कहा कि आज प्रतिदिन 20 से 25 मीडिया कर्मी हमारे सेंटर में पहुंच रहे हैं
हमसे पूछ भी रहे हैं लेकिन कलेक्टर तक हमारी आवाज नहीं पहुंचा पाए l
यदि कलेक्टर तक हमारी बात पहुंच जाती तो समाधान जरूर होता l
वरदान और परिवहन समस्या तो है -राजकुमारी पटेल
समिति की प्रतिनिधि राजकुमारी पटेल ने दबे स्वरों से सही यह स्वीकार तो किया है
केंद्र में बारदाना की कमी और धान परिवहन की गति कमजोर होने से किसान परेशान हो रहा है l
लेकिन आज से परिवहन और वारदाने की मंदी में सुधार आया है l
प्रभारी की लापरवाही से हुआ प्रशासन का बड़ा ही नुकसान प्रशासन को उठाई जा रही उंगली प्रभारी द्वारा बकलिता सोसाइटी