अधिकारियों ने लामतरा पंचायत में गरीबों के झोपड़ पट्टी पर बुलडोजर चलवाने की दिए धमकी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

अधिकारियों ने लामतरा पंचायत में गरीबों के झोपड़ पट्टी पर बुलडोजर चलवाने की दिए धमकी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाका के अंतर्गत लामतरा में गरीबों का आशियाना जो लगभग करीब 15 वर्षों से झोपड़पट्टी बनाकर अपना जीवन का निर्वाह कर रहे थे कल अचानक उनके घरों में किसी अज्ञात अधिकारी के द्वारा पहुंचकर नोटिस की गई जिसमें यह लिखा हुआ है

आप अपने मकान एवं झोपड़पट्टी यहां से 7 दिन के अंदर यहां से अलग कर ले यह जगह हमको खाली चाहिए नहीं तो हम बुलडोजर के द्वारा पूरी बस्ती को अलग करवा दिया जाएगा तो यहां के रह वासियों का कहना है कि हम कहां जाएंगे हमारे छोटे-छोटे बच्चे जो की किसी प्रकार मजदूरी कर हम अपना जीवन का निर्वाह कर रहे हैं परंतु हमारा सर छुपाने के लिए जो मकान है

वह भी अगर हमसे छीन जाता है तो हम कहां जाएंगे हम बर्बाद हो जाएंगे हमारे लड़के बच्चे अनाथ हो जाएंगे जिसकी शिकायत विधायक जी को एवं कलेक्टेट पहुंच कर कलेक्टर महोदय को दी गई परंतु इस समस्या के समाधान पर ना कोई विचार किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा है
शासन प्रशासन के द्वारा इस समस्या का ध्यान नहीं दिया जा रहा यहां के रह वासियों का कहना है
अगर हमारा मकान से बेघर किया जाता है तो सरकार के सामने उग्र आंदोलन करने को मजबूर




