प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर छात्रावास में मिष्ठान एवं स्टेशनरी का किया गया वितरण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर छात्रावास में मिष्ठान एवं स्टेशनरी का किया गया वितरण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
हमारे प्रेरणा स्रोत इस देश के परम सेवक विश्व के सबसे बड़े नेता भारत देश के यशस्वी
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत
प्रधानमंत्री🌷माननीय नरेंद्र मोदी जी 🌷के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष🌷 मा. विष्णुदत्त शर्मा जी🌷 मार्गदर्शन में आज कनकने विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड घंटाघर छात्रावास में आज दोपहर बच्चों को मिष्ठान ड्राइंग बुक कलर एवम फल वितरण किया
इस अवसर पर 🌷भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय दीपक टंडन जी🌷के मुख्य आतिथ्य में एवम 🌷विधायक मा.संदीप जयसवाल, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशांक श्रीवास्तव ,वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता,सुरेश रोचलानी,राजेश भास्कर जी पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य में🌷 महामंत्री अभिषेक गुप्ता,आशीष कंदेले,उमेंद्र अहिरवार ओमी, सर्वेश तिवारी,
संजय जैन बंटी, भविष्य उसरेट, शैलेंद्र चनपुरिया, सचिन बेहरे ,सोशल मीडिया जिला संयोजक सचिन तिवारी, व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुप्ता बाबा,खेल प्रकोष्ठ के संयोजक राधेश्याम शर्मा ,मनीष त्रिशोलिया,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वसीम बेग, आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक स्वप्निल पुरवार, हीरामणि बरसैयां, नितिन उदासी, श्री छोटे सेन, नंदू सेन, राहुल मिश्रा, भावेश रजक,आयुष मोदी एवम कार्यक्रम का मुख्य संयोजन सचिन बहरे रितिक कुंडे अमित गुप्ता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कटनी नगर मुड़वारा मंडल के अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार के नेतृत्व में समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया समस्त उपथति कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हेतु आभार🙏🙏🙏
🌷भारतीय जनता पार्टी🌷 🌷कटनी नगर मुड़वारा मंडल