*रैगांव विधानसभा में 7 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*रैगांव विधानसभा में 7 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 14 फरवरी 2023/विकास रथ यात्रा के 10वे दिन के क्रम में रैगांव विधानसभा अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई और शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया। मंगलवार की विकास यात्रा ग्राम पंचायत टीकर से शुरु हुई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भंवर, सेमरिया, करसरा इटमा, बांधी से होते हुये पड़रौत में समाप्त हुई।
विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत भंवर में 9.5 लाख रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन, 3 लाख 50 हजार लागत के सामुदायिक शौचालय और 5 लाख 40 हजार लागत के कचरा घर का शिलान्यास किया गया। विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष
झझजजझ कोल, सभापति जैव विविधिता प्रबंध समिति सुभाषचंद्र बुनकर, जनपद उपाध्यक्ष सोहावल धर्मेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, बीरेंद्र सिंह बीरु और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। विकास यात्रा में ग्रामीणजनों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आवेदन पत्र भी दिये।ग