कुठला पुलिस की अवैध हथियार, अवैध शराब एवं सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कुठला पुलिस की अवैध हथियार, अवैध शराब एवं सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
जिस परिंपेक्ष्य में आज दिनांक 09.01.2023 को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुठला पुलिस ने पहलवान ढाबा के पास शाहनगर रोड़ से लोहे का तबवार नुमा चाकू लिए एक व्यक्ति मोहित पटेल पिता दलपत पटेल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला को गिरफ्तार किया गया
पुलिस की कार्यवाही यहाँ रुकी नही और सट्टा पर्ची लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था
मुखबिर मामूर करने पर कुठला पुलिस को सूचना मिली की गोपाल चौधरी नाम का व्यक्ति गल्ला मण्डी के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है
थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक रामाश्रय सिंह एवं आर. विनोद मार्को द्वारा गवाहो के साथ सूचना वाले स्थान पर पहुँचे जहाँ पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया।
जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम गोपाल चौधरी पिता किशना चौधरी निवासी चाका थाना कुठला का होना बताया है
गोपाल चौधरी के कब्जे से नगदी रकम 980 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया ।
आरोपी का अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 32/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है
इसके अलावा पुलिस चौकी बस स्टैण्ड क्षेत्र में आरोपी शंकर अहिरवार पिता राजू अहिरवार निवासी नदी पार के पास से सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 1170 रुपये जप्त किये जाकर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
तत्पश्चात ग्राम टिकरवारा रोड़ से आरोपिया रानी बाई पति मंगलेश्वर निवासी टिकरवारा के कब्जे से 26 पाव देशी लाल के जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(ए) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एवं चौकी बिलहरी क्षेत्र में भी आरोपी छोटे सिंह पिता स्व.तेजी सिंह उम्र 52 साल निवासी घुघरा थाना कुठला जिला कटनी एवं राममिलन महोबिया पिता कालूराम महोबिया उम्र 61 साल निवासी मुरावाल थाना कुठला जिला कटनी के कब्जे से 5 – 5 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर धारा 34(ए) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है
कुठला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।