*नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु वाहन को दिखी हरी झंडी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु वाहन को दिखी हरी झंडी
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/4 सितंबर 2020/
जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय शहडोल व तहसील न्यायालयों ब्योहारी, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर में 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोेक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विद्युत विभाग के सहयोग से प्राप्त प्रचार- वाहन शुक्रवार को एडीआर सेंटर शहडोल से सचिव, अनूप कुमार त्रिपाठी एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी, विश्वजीत पटेल द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस प्रचार वाहन द्वारा शहडोल शहर के विभिन्न ग्रामों, वार्डो, गलियों में जाकर नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में माईक एनांउसमेंट, जिंगल एवं पम्पलेट्स वितरण आदि करके बताया जायेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,अनूप कुमार त्रिपाठी, जिला लोक अभियोजन अधिकारी सहित विद्युत विभाग से सौरव सिंह एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।