आतंकी हमले के बाद भगवान परशुराम जन्मोत्सव सादगी से मनाने का लिया निर्णय
कटनी जिला मध्य प्रदेश

आतंकी हमले के बाद भगवान परशुराम जन्मोत्सव सादगी से मनाने का लिया निर्णय
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
28 और 29 अप्रैल के सभी कार्यक्रम स्थगित
मध्य प्रदेश कटनी देश में हाल ही में घटित आतंकी घटना के चलते उत्पन्न शोकपूर्ण माहौल को देखते हुए चाणक्य ब्राह्मण महासभा ने इस वर्ष भगवान परशुराम जन्मोत्सव सादगी से मनाने का निर्णय लिया है।
महासभा के जिला अध्यक्ष रमाकांत ‘पप्पू’ दीक्षित ने बताया कि 28 और 29 अप्रैल को प्रस्तावित सभी सार्वजनिक आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है
ताकि उन शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा सके जिन पर यह आपदा आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात उल्लास और भव्यता के आयोजनों के अनुकूल नहीं हैं।
अब 30 अप्रैल, बुधवार को केवल भगवान परशुराम जी का पूजन, अभिषेक और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान ही सादगीपूर्ण रूप से संपन्न होंगे।
इसके अतिरिक्त, चाणक्य ब्राह्मण महासभा द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी गई।