भोपाल जिले में 9 सितंबर को एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया जाएगा आयोजन
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल जिले में 9 सितंबर को एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया जाएगा आयोजन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए 9सितंबर को होगा एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन
गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम की महिलाओं की जांच के लिए भोपाल जिले में 9 सितंबर को एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान माह नवंबर 2016 से प्रारंभ किया गया था। अभियान को विस्तार देते हुए प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को यह अभियान आयोजित किया जा रहा है।
अभियान के तहत सभी शासकीय अस्पतालों गाँधी मेडिकल कालेज सहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं में जटिलताओं की जांच कर उपचार एवं चिकित्सकीय प्रबंधन किया जा रहा है । एम्स चिकित्सालय जैसे देश के लब्धप्रतिष्ठ संस्थान के इस अभियान में शामिल होने से गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।