सावन के पहले सोमवार को गाजमोगरा बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

सावन के पहले सोमवार को गाजमोगरा बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
गाजमोगरा (भरतपुर, छत्तीसगढ़)।
सावन माह के पहले सोमवार को एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत प्रसिद्ध गाजमोगरा बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु पहुंचने लगे और दिनभर “भोलेनाथ” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।

सन 1963 में निर्मित यह प्राचीन मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं और धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि यहाँ पहले शिवलिंग एक विशाल चट्टान पर स्वयं प्रकट हुआ था, जिसे अब मंदिर के रूप में संरक्षित किया गया है।

श्रद्धालु मानते हैं कि गाजमोगरा बाबा से सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं अवश्य पूरी होती हैं। यही कारण है कि सिर्फ सावन में ही नहीं, बल्कि हर सोमवार को दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ दर्शन व जलाभिषेक के लिए आते हैं।

मंदिर की एक और खास बात यह है कि इसके दोनों ओर दो नदियाँ प्रवाहित होती हैं, जो विशेष रूप से बरसात के मौसम में अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करती हैं। यह धार्मिक स्थल केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था और प्रकृति का अद्भुत संगम है।




