*तहसील मैहर थाने में संपन्न हुआ महिला सम्मान कार्यक्रम, महिलाओं को हो रहे अपराधों के लिए दिया गया मार्गदर्शन*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर थाने में संपन्न हुआ महिला सम्मान कार्यक्रम, महिलाओं को हो रहे अपराधों के लिए दिया गया मार्गदर्शन*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यज – हलचल आज की*
*मैहर : -* मैहर थाने में आयोजित किया गया महिला सम्मान कार्यक्रम महिलाओं को दिया गया सम्मान एवं हो रहे अपराधों के प्रति मार्गदर्शन।
समाज एवं आसपास हो रहे महिला अपराधों के प्रति मैहर थाने में महिलाओ को मार्ग दर्शन दिया गया एवं साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी वी सी तिवारी उपस्थित रहे ।साथ ही पर्यवेक्षक के साथ कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएंभी कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान की भूमिका रही साथ ही उनके सहयोगियों एसआई एचएम मिश्रा,हेड कांस्टेबल गुलाब तिवारी,एसआई हेमंत शर्मा और श्यामा सिंह,अनिल द्विवेदी,संतोष शुक्ला, सौरभ लखेरा,अनिल सिंह एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया ।