पहाड़ी गांव में (युवती) की निर्मम (हत्या) पर (भड़के) ग्रामीण वासी आक्रोश में किया (चक्का) जाम पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दे बाद के नारे
कटनी जिला मध्य प्रदेश

पहाड़ी गांव में (युवती) की निर्मम (हत्या) पर (भड़के) ग्रामीण वासी आक्रोश में किया (चक्का) जाम पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दे बाद के नारे
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा / जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला थाना माधवनगर निवार चौकी के अंतर्गत युवती के निर्माण हत्या पर कई गांव के लोग आक्रोश में आकर किया चक्का जाम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दे बाद के नारे कहां यदि प्रशासन आरोपी को सजा नहीं देगी
तो हम यह चक्का जाम जारी रखेंगे और कार्यवाही न करने पर अगला कदम बढ़ाएंगे लेकिन प्रशासन से न्याय लेकर ही छोड़ेंगे लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन पहुंचने में असमर्थ रहा कहीं में कहीं पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है
यदि पुलिस प्रशासन ग्रामीण वासियों की सनी कर लेता तो ग्रामीण वासियों को चक्का जाम करने की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए कहीं में कहीं पुलिस प्रशासन अपनी लापरवाही दिखाते हुए नजर आ रहा है
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार कह रही है की महिलाओं को हम सुरक्षा देंगे लेकिन वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ नजर आ रहा है इसीलिए मजबूरी में आकर ग्रामीण वासियों को सड़क पर उतरकर चक्का जाम करना पड़ा
अगली खबर देखने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ







