Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

हनुमानगंज पुलिस ने 54 Ltr के साथ अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार  

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

प्रेस नोट, थाना हनुमानगंज भोपाल

हनुमानगंज पुलिस ने 54 Ltr के साथ अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

प्रेस नोट, थाना हनुमानगंज भोपाल
शहर को नशा मुक्त करने के सार्थक प्रयास करने तथा अवैध शराब के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त करने में सफलता अर्जित की हैं।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः* – दिनाँक 26/08/23 को थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु उनि. मोहन शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर अलग-2 मार्गो मे योजनाबद्ध तरीके से रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप इसरानी मार्केट के पास सूनसान/शकरी गली मे बिना नंबर स्कूटी पर अवैध शराब रखे तस्कर दिखा

जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही मय अवैध शराब रखे स्कूटी वाहन धरदबोचा नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम रोहित टिलवानी उर्फ टिल्लू पिता दयाराम टिलवानी उम्र 33 साल नि. 288 गुरुद्वारा के नीचे राम नगर ईदगाह हिल्स शाहजाहनाबाद भोपाल का बताया आरोपी के कब्जे मे मिली बोरियों में रखे सफेद देशी मदिरा के 300 क्वार्टर कुल शराब 54 लीटर कीमती करीबन 19500 रूपये की जप्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी रोहित टिलवानी के विरूद्ध अप.क्र. 622/23 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

रोहित टिलवानी उर्फ टिल्लू पिता दयाराम टिलवानी उम्र 33 साल नि. 288 गुरुद्वारा के नीचे राम नगर ईदगाह हिल्स शाहजाहनाबाद भोपाल

बरामद मशरूका – सफेद देशी मदिरा के 300 क्वार्टर कुल शराब 54 लीटर कीमती करीबन 19500 रूपये

सराहनीय भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे निरीक्षक,थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, उनि.मोहन शर्मा, प्र.आर.314 प्रवीण ठाकुर, प्र.आर.36 सुनील तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button