थाना रंग नाथ में अपराधियों के हौसले बुलंद संगीन मामले होने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*थाना रंग नाथ में अपराधियों के हौसले बुलंद संगीन मामले होने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत रंग नाथ थाना मे अपराधियों का है बोल बाला संगीन से संगीन वारदात हो रही इन क्षेत्रों में उसके बाद भी अपराधियों मे पुलिस बल का कोई भेय नहींहै इसी क्रम मे नाबालिक युवक को चाकू से गोद कर किया लहु लुहान, अपराधियों के हौसले है बुलंद एक के बाद एक जान लेवा की कई घटना रंग नाथ थाना क्षेत्रमे घटित हो चुकी हैबम बाजी, चाकू बाजी जैसी वारदात यहां आम सी हो गई है
उसके बाद भी यहां पर पुलिस बल मुक दर्सक बना बैठा है इन आपराधिक घटनाओ मे रंगनाथथाना पुलिसबल लगाम लगाने मे निष्क्रिय साबित हुई है! रंगनाथ थाना अंतर्गत भारत चौक निवासी प्रेम वर्मा नामक युवक को कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा घर से उठा ले गया और आर्डिनेस फैक्ट्री के स्टेडियम के पीछे लेजाकर बुरी तरह पीटा गया और चाकू से उसके शरीर मे कई जगह पेट,जांग, पैर पर कई जख्म किये गए है
बदमाशो ने इस घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र देहशत का मोहोल बना दिया है प्रेम वर्मा को जिला चिकत्सालय मे भर्ती किया गया है वही रंग नाथ थाना के द्वारा पांच आरोपी के विरुद्ध294.324.506,147,148के तहत मामला क़याम करविवेचना मे लिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा सामान्य धारा लगा कर अपना पल्ला झड़ते नज़र आ रही है इतने दिनों बाद भी उन अपराधियों की गिरफ्तार नहीं हुई है। थाने द्वारा नहीं हो रही कार्रवाई नहीं हो रही कार्रवाई दिया जा रहा हूं मारने की धमकी उसके बाद भी प्रशासन की लापरवाही कटनी से ज्योति तिवारी राजधानी एक्सप्रेस खबर कटनी 24