*आपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी को कलकत्ता से लेकर आयी पुलिस*
बिजुरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

आपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी को कलकत्ता से लेकर आयी पुलिस
अनूपपुर/बिजुरी/चंद्रभान सिंह राठौर
गत दिवस पूर्व थाना क्षेत्र से गायब हुयी नाबालिग को बिजुरी पुलिस ने खोज निकालने में सफलता प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिवस फरियादी पिता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री का घर से अचानक कहीं चले जाने कि रिपोर्ट बिजुरी थाने में दर्ज करायी गयी। जिस पर बिजुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक-209/21 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं मामले पर गम्भीरता दिखाते हुये नगर निरीक्षक राकेश उइके ने सायबर सेल कि मदद से जानकारी जुटाना प्रारम्भ किया जिसमें पता चला कि नाबालिग कलकत्ता पश्चिम बंगाल में है। जिसकी जानकारी नगर निरीक्षक बिजुरी ने वरिष्ठ अधिकारीयों को देते हुये पूरे मामले से अवगत कराया।
जिस पर गम्भीरता दिखाते हुये। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के कुशल मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक बिजुरी ने तत्काल एक दल कलकत्ता के लिये रवाना किया जहां काफी मशक्कत के बाद बिजुरी पुलिस नाबालिग को थाना उल्बेरिया, कलकत्ता पश्चिम बंगाल से बरामद कर वापस लाने में सफलता प्राप्त किये हैं। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप अग्नीहोत्री, आरक्षक-209 मनोज उपाध्याय, पूनम पाण्डेय एवं ,सायबर सेल से पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।