जिले भर में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों एवं प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं का किया जा रहा जागरूक
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों एवं प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं का किया जा रहा जागरूक*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 21 अगस्त 2023/जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शनों केन्द्रों तथा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को जिले की विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 741 लोगों ने माकपोल किया गया।
जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 75, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 27, तहसील मझगवां कार्यालय में 117, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 448, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 30, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 31 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 13 सहित कुल 741 लोगों ने माकपोल किया।
इसी प्रकार प्रचार रथ के माध्यम से अब तक विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 148, रैगांव के 133, सतना के 209, नागौद के 132, मैहर के 227, अमरपाटन के 199 तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 161 मतदान केन्द्रों में प्रदर्शन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।




