*सतना कश्यप मैरिज हॉल में श्री कमलेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे,महिला परिषद की संरक्षिका-डॉक्टर त्रिवेणी गुप्ता की विशेष उपस्थिति मैं बैठक हुई संपन्न*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना कश्यप मैरिज हॉल में श्री कमलेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे,महिला परिषद की संरक्षिका-डॉक्टर त्रिवेणी गुप्ता की विशेष उपस्थिति मैं बैठक हुई संपन्न*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत श्री वैश्य परिषद सतना एवं महिला वैश्य परिषद की संयुक्त आवश्यक बैठक दिन गुरुवार दिनांक 29-06-2023 को परिषद के अध्यक्ष- श्री कमलेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे भरहुत नगर स्थिति -कश्यप मैरिज हॉल मे,महिला परिषद की संरक्षिका-डॉक्टर त्रिवेणी गुप्ता की विशेष उपस्थिति मैं संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिए गए की महिला वैश्य परिषद का गठन दिनांक 9/7/2023 दिन रविवार को संपन्न कराया जाए
महिला परिषद के गठन हेतु वैश्य परिषद के चारों महिला समूह को 25-25 सदस्य बनाने हेतु सदस्यता रसीद बुक दी गई तथा सदस्यता सूची राशि के सहित दिनांक 5 जुलाई 2023 को परिषद अध्यक्ष या महामंत्री को उपलब्ध कराने हेतु निर्णय लिया गया युवा परिषद का चुनाव कराने हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 की तिथि नियत की गई युवा परिषद के सदस्य हेतु युवा परिषद के अध्यक्ष-राजेश गुप्ता जी को चारों समूह की रसीद सदस्यता हेतु दी गई कश्यप जयंती कार्यक्रम 19 सितंबर को आयोजित है जिसे दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ऋषि पंचमी के दिन कश्यप जी का पूजन कश्यप चौक टिकुरिया टोला में संपन्न होने के उपरांत महर्षि कश्यप की विशाल शोभायात्रा शहर भ्रमण होते हुए
संपन्न होगी तथा सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा डिग्री प्राप्त धारी प्रतिभाओं का सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया मेधावी छात्रों में 10वीं 12वीं स्नातक स्नातकोत्तर के छात्राओं के छात्र-छात्राओं जिन्होंने 80% या उससे अधिक प्राप्तांक में उपलब्धि हासिल की है उन से अनुरोध है की अपने अपने अंकसूची की छाया प्रति अपने अपने समाज के अध्यक्ष या महामंत्री को 15 दिवस पूर्व उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे ताकि
तदनुसार व्यवस्था व कार्यक्रम संपन्न किए जा सकें बैठक में प्रमुख रूप से लखनलाल केसरवानी, अशोक कुमार गुप्ता,घनश्याम केसरी जगदीश कश्यप,विनोद कुमार गुप्ता त्रिलोकीनाथ केसरवानी,छवी गुप्ता, एडवोकेट सुरेश गुप्ता,श्रीमती कौशल्या,गुप्ता तारा गुप्ता,संगीता गुप्ता,शोभना गुप्ता,रचना गुप्ता, सविता गुप्ता,माया गुप्ता,आशा गुप्ता, बेबी गुप्ता,पूर्णिमा गुप्ता आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। बैठक का समापन परिषद अध्यक्ष के धन्यवाद एवं स्वल्पाहार के पश्चात हुआ*