*कोलगवां पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपीयों भेजा जेल*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*कोलगवां पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपीयों भेजा जेल*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
दिनांक 15.06.2023
*◆प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी*
*◆घटना विवरण*- दिनांक 12.06.2023 को फरियादिया रूपा कोल (परिवर्तित नाम) 17 वर्ष निवासी रीवा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.06.23 को अपनी बुआ के घर सगमनिया घूमने गई थी तो मेरी बुआ मुझे बोली कि तुम मेरे घर में 10 से 12 दिन रुको मैं शादी में जाऊंगी तुम फूफा के लिये खाना बनाना तब मैं अपने बुआ के घर रुक गई थी दिनांक 04.06.23 को मेरी बुआ अपने मायके चली गई थी
दिनांक 10.06.23 को मेरे फूफा सुबह से ही मजदूरी करने गये थे मैं घर में अकेली थी समय करीबन 12.00 बजे दिन मैं घर के पीछे बाडी के अंदर गेंहू धो रही थी तो रामू कोल और राजा कोल दोनो निवासी सगमनिया सतना के आये और मेरे बाडी के अंदर शराब पीने लगे मैं मना की कि मेरे घर में कोई नही है तुम लोग यहाँ से चले जाओ तो वह लोग नही गये और मुझसे लपटने लगे
मैं चिल्लाई तो दोनो लोग मुझे घसीटते हुये मेरे घर के अंदर कमरे में ले गये, और बारी बारी से गलत काम किये इसके बाद दोनो लोग बोले कि अगर तुम किसी को बताई तो हम तुम्हे मार डालेंगे फिर दोनो लोग घर से भाग गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 838/23 धारा 376डी, 452, 506 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट कायम किया गया । प्रकरण अति गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल आरोपियों की धरपकड हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश दी गई किंतु आरोपी सकूनत से फरार थे जिन्हें दिनाँक 14/06/23 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
*◆नाम पता गिरफ्तार आरोपी*-
1.- रामू कोल पिता शिवशंकर कोल 26 वर्ष निवासी सगमनिया थाना कोलगवां जिला सतना
2.- राजा कोल पिता दूधनाथ कोल 27 वर्ष निवासी सगमनिया थाना कोलगवां जिला सतना
*◆सराहनीय भूमिका*- दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह, सउनि भागचंद कुशराम, प्र.आर. अभिषेक पांडेय की सराहनीय भूमिका रही है ।