Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

महिला पहलवानों के समर्थन में इंदरगढ़ में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च*

दतिया जिला मध्य प्रदेश

*महिला पहलवानों के समर्थन में इंदरगढ़ में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च*

(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)

दिल्ली में पिछले 1 महीने से चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में इंदरगढ़ के युवाओं ने आज शाम बजाज एजेंसी दतिया रोड से अंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च निकाला और महिला पहलवानों को न्याय मिले इसकी गुहार लगाई
बड़ी संख्या में युवा बजाज एजेंसी दतिया रोड पर कैंडल लेकर इकट्ठा हुए और बोलेगी महिला पहलवानों का आंदोलन अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैलता जा रहा है युवाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब महिला पहलवान नारको टेस्ट कराने को तैयार हैं

तो सरकार किस दबाव में है कि वह एक आरोप लगने वाले पर कार्रवाई नहीं कर रही है युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की तत्काल बृजभूषण को पद से बर्खास्त करें और पार्टी से बाहर करें युवाओं ने महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलने पर इंदरगढ़ में भी आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी युवाओं ने कहा कि सरकार बेटियों को न्याय देने से पीछे हट रही है

कैंडल मार्च में रिटायर्ड जज बीके जाटव साहब ओम पांचाल संजय पहलवान सिंह राणा सोनू यादव पवन पांचाल सोहेल पठान दीपक खटीक सनत दुबे भूपेंद्र राणा कवि सोनू पटेल कडुरा शैलेंद्र धाकड़ परवेज खान धर्मेंद्र जाट चरणजीत जाट रवि राणा संजय जाट जीतू पटेल अरबाज खान

गोलू कांजी रामकुमार खटीक राजू इटोरिया
राजवीर जाटव प्रदीप राणा हेमंत अमन या अरविंद अमन या अरबाज पठान राहुल मोंटी खान चंदू अली कमल जाटव रणजीत जाट
आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button