प्यार मोहब्बत के चक्कर में गई युवती की जान युवक की हालत गंभीर
जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

*प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका तो धारदार हथियार से गला काटकर उतारा मौत के घाट*
(ज़िला अमेठी क्राइम ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट )
खून से शनी मिली प्रेमी युगल की लॉश
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी के अंतर्गत मुसाफिरखना कोतवाली के रामशाहपुर गांव मे निवासी संजय पुत्र सुरेश कुमार गोतम 21वर्षीय वा वही गांव की रहने वाली 18वर्षीय युवती कविता पुत्री रामकुमार प्रेम प्रसंग चल रहा था सुत्रो के मुताबिक शुक्रवार की शाम कविता अपने प्रेमी संजय से मिलने उसके घर गयी उस समय संजय के परिजन खेत मे गेहू काटने गए हुए थे शाम को संजय के घर मे ही कविता मृतक अवस्था में मिली उसका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था और खून से सना चाकू भी था
युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा था घायल संजय को इलाज के लिए गौरीगंज अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया सूचना पाकर पहुंची मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की एवं जांच के आदेश एसओ अमर सिंह ने बताया की आवश्यक विविध कार्यवाही की जा रही है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी