*गांव-गांव की यही कहानी हर घर में होना चाहिए पानी साफ सुथरा अच्छे स्वास्थ्य की यही है निशानी*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*गांव-गांव की यही कहानी हर घर में होना चाहिए पानी साफ सुथरा अच्छे स्वास्थ्य की यही है निशानी*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
(गांव गांव की यही कहानी हर घर में हो नल का पानी श्री महावीर शिक्षा एवं जन कल्याण समिति कटनी द्वारा 150 ग्रामों में किया जा रहा प्रचार-प्रसार)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में दिनांक – 23/05/2023* गांव-गांव की यही कहानी हर घर में हो नल का पानी, जल ही जीवन है साफ-सुथरा पानी अच्छे स्वास्थ्य की निशानी इस प्रकार के नारा लेखन और के जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए जिले में 150 चयनित ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक संस्था श्री महावीर शिक्षा एवं जन कल्याण समिति कटनी द्वारा विभिन्न सहायक गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है
उल्लेखनीय है की कलेक्टर अवी प्रसाद के निर्देशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन तथा कार्यपालन यंत्री के एस डामोर जिला सलाहकार विनय त्रिपाठी संजीव कुमार मिश्रा संगीता द्विवेदी के सहयोग से चयनित संस्था श्री महावीर शिक्षा एवं जन कल्याण समिति कटनी द्वारा जिले के 150 ग्रामों में सहायक गतिविधियों के अंतर्गत नारा लेखन, गीत नाटिका, स्ट्रीट प्ले, पीआरए, ग्राम सभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार के कार्य किए जा रहे हैं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत समस्त ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है संस्था द्वारा चयनित ग्रामों के सार्वजनिक स्थलों जैसे विद्यालय परिसर, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन ,स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवनों, में जल जागरुकता एवं संरक्षण के नारा लेखन लिखे जा रहे हैं
इसके अलावा कलापथक दल के द्वारा गांव-गांव में नल जल योजना के संरक्षण संचालन एवं जलकर जमा करने के संदेश ग्राम वासियों को दिया जा रहा है साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा सभी योजनाओं में पीआरए की गतिविधियों का संचालित कर योजना के प्रति स्वामित्व का भाव पैदा किया जा रहा है गांव गांव की यही कहानी हर घर में हो नल का पानी जल ही जीवन है साफ-सुथरा पानी अच्छे स्वास्थ्य की निशानी वर्षा जल की बूंद बचाओ बच्चों का भविष्य बनाओ इस प्रकार के नारों का लेखन करवा कर ग्रामीण जनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि यदि आज हम पर जल बचाने के प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाले भविष्य के लिए पीने का पानी की भीषण समस्या पूरे विश्व में उत्पन्न हो जाएगी
इसलिए यह जरूरी है कि हम लोग के द्वारा उतना ही पानी उपयोग में लाया जाए जितना कि हमें रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए जरूरी है विभाग के विकासखंड समन्वयक प्रिया कोरी सत्यप्रकाश अंधकार और रजनीश कुमार अहिरवार के द्वारा इन कार्यक्रमों को संपन्न कराने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान विभागीय अमले की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री यों को कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट