Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

लोक सभा चुनाव को लेकर कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,कलेक्टर एवं एसपी कोरिया हुए शामिल भयमुक्त होकर करें मतदान – पुलिस अधीक्षक कोरिया।

जिला कोरिया छत्तीसगढ़

लोक सभा चुनाव को लेकर कोरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,कलेक्टर एवं एसपी कोरिया हुए शामिल भयमुक्त होकर करें मतदान – पुलिस अधीक्षक कोरिया।

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की

पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

राज्य छत्तीसगढ़:_,,,,,📞📞📞📞📞

जिला कोरिया,बैकुंठपुर,मंगलवार 07 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान किया जाना है।

इस हेतु छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को पुलिस ने केंद्रीय रिज़र्व फ़ोर्स के साथ जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया, कि वे भयमुक्त होकर वोट करें। फ्लैग मार्च से पूर्व रक्षित केंद्र बैकुंठपुर ग्राउंड में सभी पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एकत्रित हुए।

जहां एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार ने सुरक्षा के सम्बन्ध में जिले के सभी पुलिस अधिकारियोंर कर्मचारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी आप सभी पर कुछ ज्यादा है

पुलिस अधीक्षक कोरिया ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस फोर्स का डर बना रहे। भयमुक्त माहौल में मतदान कराना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है।

इसी मंशा से कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह एवं एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में 05 मई दिन रविवार सायं 06 बजे रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से पैदल मार्च प्रारंभ कर बैकुंठपुर शहर के फव्वारा तिराहा, कुमार चौक, बाजार मार्ग, बिजली ऑफिस तिराहा, शर्मा तिराहा होते हुए महलपारा रोड, महलपारा तिराहा, नगर पालिका के सामने से रामानुज मिनी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचा।

जहां से वाहन में सवार होकर ओड़गी नाका, छिंदडांड, खरवत चौक, चरचा बस स्टैंड, रेलवे अंडर ब्रिज होकर पुराना थाना के बगल में हेलीपैड ग्राउंड चरचा पहुंचे।

पुनः हेलीपेड ग्राउंड से पैदल फ्लैग मार्च करते हुए टावर तिराहा श्रम वीर स्टेडियम की ओर बढे, श्रम वीर स्टेडियम चरचा से वाहन में सवार होकर खरवत, जमगहना, महोरा, डकईपारा बाईपास से थाना पटना, इमली चौक होकर पटना मस्जिद तिराहा पहुंचें। इसके पश्चात मस्जिद तिराहा से पैदल फ्लैग मार्च करते हुए

आदर्श चौक पटना पहुंची,,आदर्श चौक पटना से वाहन में सवार होकर जमगहना बाईपास तिराहा से खांडा़, भांँड़ी तिराहा, बस स्टैंड, फव्वारा तिराहा होकर वापस रक्षित केंद्र पहुंची,जहां फ्लैग मार्च संपन्न हुआ।

इसी तरह बचरापोड़ी पैदल फ्लैग मार्च में खांदौरा, चिरमी, बचरापोड़ी, जिल्दा होते हुए

वापस चौकी पहुँचे।फ्लैग मार्च में लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें।

इसी के साथ सोनहत क्षेत्र में भी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनहत राजेश साहू एवं थाना प्रभारी हेमंत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च खुटरापारा, अमहर, पोड़ी, रजौली, विक्रमपुर, बोडार, कुशहा, मधला, पुसला होते हुए

रिखईचौक, कटगोड़ी, घुघरा, कैलासपुर के मार्ग से वापस थाना सोनहत पहुँचे।

बैकुंठपुर क्षेत्र के फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, जे. पी भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर, यातायात प्रभारी विपुल आनंद जांगड़े, बचरापोडी क्षेत्र के फ्लैग मार्च में उप पुलिस अधीक्षक नेलशन कुजूर एवं सोनहत क्षेत्र के फ्लैग मार्च में CRPF DSP प्रमोद सिंह, निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, कंपनी कमांडर दिनेश यादव, उप निरीक्षक रामप्रताप साहू समेत थाना के स्टॉफ एवं CRPF की टीम समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।,,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Related Articles

Back to top button