राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा हमारे देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम हो सकता है स्थापित
दमोह जिला मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा हमारे देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम हो सकता है स्थापित
नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का किया गया आयोजन
राज्य मंत्री श्री पटेल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
(पढ़िए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ हटा से पुष्पेंद्र पांडेय की ख़बर)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है,
देश में सर्वांगीण विकास हो यह हमारी मुख्य प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से गरीब को पक्की छत देना, गरीबों को नि:शुल्क राशन, गांव-गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़क यह हमारी प्राथमिकता में है। साथ ही जी-20 में भारत की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह सिद्ध कर दिया है कि हमारा देश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विश्व के अनेक देश हमारी और आशा और अपेक्षा की दृष्टि से देख रहे हैं। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने शासकीय महाविद्यालय पथरिया के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद 2024 के आयोजन दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त कर रहे थे।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा आज कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अमन और चैन है, विकास तीव्र गति से बढ़ रहा है, आज के युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली समझने की आवश्यकता है।
लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में बहुमत होना बहुत आवश्यक है, तभी हमारे जो बिल लोकसभा से पास होकर जाते हैं, वह उच्च सदन राज्यसभा में पास होना आवश्यक है, तभी वह कानून बनते हैं। बार-बार हमारे मन में यह विचार आता है की राजनीतिक दल राज्यों में सरकार बनाने इतने आतुर क्यों रहते हैं इसका मुख्य कारण है, की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकसभा में सांसद निर्वाचित करता है तो वही राज्यों में विधायकों की संख्या यह तय करती है कि राज्यसभा में किस दल के कितने सांसद निर्वाचित होकर जाएंगे, हम सभी को संसदीय कार्य प्रणाली से अवगत होना चाहिए। संसदीय ज्ञान बहुत आवश्यक है,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है आने वाले 5 वर्ष जो हमें मिलने वाले हैं, उसमें हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर रहेंगे, ऐसा हम सभी को भरोसा है।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह से संबद्ध नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति के सहयोग से कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटेल और कार्यक्रम प्रभारी बसंत पटेल के नेतृत्व में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद 2024 का यह आयोजन किया गया, संसद की कार्यवाही अध्यक्ष की अनुमति से प्रारंभ की गई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी बातें रखी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया, सभी अतिथियों का पुष्पाहार, शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय धरातल जन कल्याण विकास समिति पथरिया, नेहरू जागृति युवा नव जागृति युवा मंडल बांसा कला, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरद्वानी, छात्र क्रांति दल, पतंजलि, योग समिति, भारत स्वाभिमान, आदर्श डीके विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय, नेहरू युवा केंद्र के उपस्थित स्वयंसेवकों एवं जन अभियान परिषद के परामर्शदाताओं सहित अनेक संस्थाओं और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।