*पुलिस की छापामार कार्यवाही, लाखो का 70 टन अवैध कबाड़ जप्त, कबाड़ियों में हड़कंप*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पुलिस की छापामार कार्यवाही, लाखो का 70 टन अवैध कबाड़ जप्त, कबाड़ियों में हड़कंप
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले में अवैध कबाड़ को लेकर बड़ी कबाड़ माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। कोतमा पुलिस सोमवार को कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा के नेतृत्व में टीम ने पैरीचूहा गांव के समीप एक फार्महाउस में दबिश देते हुए लगभग 70 टन के आसपास अवैध कबाड़ की जब्ती करते हुए कबाड़ माफियाओं में हड़कंप मचा दिया।
भारी पैमाने पर कबाड़ देखकर पुलिस सहित अन्य लोग भी हतप्रभ रह गए घटनास्थल पर कबाड़ से संबंधित दस्तावेज की मांग किए जाने पर ठोस दस्तावेज ना पाए जाने पर पुलिस के द्वारा जेसीबी, हाईवा एवं पिकअप वाहन माध्यम से अवैध कबाड़ की जब्ती कर थाने लाने का क्रम पूरे दिन चलता रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 टन से ज्यादा कबाड़ थाने पहुंच गया वहीं 20 टन के लगभग जब्ती कर थाने ले जाने की कार्रवाई की जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्लैडविन बस्टीन के बाड़े में अवैध कबाड़ होने की सूचना पर दबिश देकर जब्ती की कार्रवाई की गई जिसमें 70 टन लगभग कबाड़ जिसकी 30 लाख के आसपास की कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कबाड़ के पूरे वजन उपरांत जानकारी दी जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बताया जाता है। कि महेश नामक शख्स द्वारा राजनगर से ऑक्शन में कबाड़ उठाया गया है जो की कोतमा कैसे पहुंचा इसकी भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कोतमा इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कबाड़ की कार्रवाई की गई है गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व ही बिजुरी में भी अवैध कबाड़ के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई थी लगातार हुई कार्यवाही से कबाड़ माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।