*कोतमा, अनूपपुर जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों की जिपं. सीईओ ने की समीक्षा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कोतमा, अनूपपुर जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों की जिपं. सीईओ ने की समीक्षा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/30 दिसम्बर 2022/
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया द्वारा जनपद पंचायत कोतमा एवं अनूपपुर की संयुक्त बैठक जनपद पंचायत कोतमा में ली गई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला खनिज प्रतिष्ठान, सीएम हेल्पलाईन तथा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला पंचायत के योजना प्रभारी तथा संबंधित जनपदों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व ग्राम पंचायत स्तर के सचिव एवं रोजगार सहायक बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने योजनावार कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए मैदानी अमले को तत्परता से कार्य करने व गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने तथा लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि के निर्देश दिए गए।