रेडक्रास संस्था के सेवा कार्यों को विस्तारित किया जायेगा
इंदौर जिला मध्य प्रदेश

*रेडक्रास संस्था के सेवा कार्यों को विस्तारित किया जायेगा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
नये सदस्य बनाये जायेंगे
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नये आजीवन सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये.
मध्य प्रदेश इंदौर जिले में रेडक्रास की गतिविधियों को विस्तारित किया जायेगा। रेडक्रास से नये सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने वाले सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी सदस्यों और दान-दाताओं से आग्रह किया कि मानव सेवा से जुड़ी इस संस्था में सेवा कार्यों के लिये अधिक से अधिक सहयोग प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि रेडक्रास संस्था के सेवा कार्यों को विस्तारित किया जायेगा, जिससे की अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकें।
उन्होंने
रेडक्रास संस्था इंदौर में आजीवन सदस्य बनने वाले सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, श्री निर्मल वर्मा घुँघरू, श्री शिव सोनी, श्री मधुसुदन भलिका आदि उपस्थित थे।