*अदम्य खेल अकादमी द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट “क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियम लीग” का समापन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अदम्य खेल अकादमी
द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट “क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियम लीग” का समापन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/कोतमा के समीपी ग्राम बरगवाँ मे अदम्य खेल अकादमी
द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट “क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियम लीग” का समापन दिनांक 04/03/21 को किया गया।
यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को निखारने हेतु आयोजित किया गया।
इस टूर्नामेंट मे अनूपपुर जिले के करीब 27 टीमों ने अपनी सहभगिता दी।
जिसमे बस्ती इलेवन कोतमा व वांटेड़ बरगवाँ की टीम फाइनल मुकाबले मे पहुची।
जिसमे बस्ती कोतमा को टीम विजयी रही।
बस्ती इलेवन को पुरुष्कार स्वरुप 15000₹ व ट्राफ़ी दिये गये।
उपविजेता टीम बरगवां को 5000₹ व ट्राफ़ी के साथ सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोतमा विधायक सुनील सराफ ,विशिस्ट अतिथि अजय शुक्ला, कार्यक्रम अध्यक्ष राजकमल तिवारी व अन्य अतिथिगण आकाश रजक, भरत मिश्रा,लक्ष्मी नारायण चौधरी,विजय वैरागी,राजीव श्रीवास्तव,गौरव गौतम,रवि सोनी,अदम्य खेल अकादमी सोन मौहरी के कोच श्रीकांत यादव विवेक यादव,वीरेंद्र रैदास की गरिमामय उपस्थिति रही।
ग्रामीण,खिलाड़ी व अदम्य खेल अकादमी बरगवाँ के भीमसेन यादव,संजय राव,अजय गुप्ता,आदित्य पनिका,भोले भरिया,राजू यादव व अदम्य खेल अकादमी बरगवाँ के पदाधिकारी,सदस्य व कोच उपास्थित थे।