Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*देवगंवा अंतर्गत पीसीसी रोड व दुलहरा तालाब निर्माण हुए भ्रष्टाचार व फर्जी भुगतान की जांच कराने हेतु कलेक्टर से की गई शिकायत में जांच के आदेश*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

देवगंवा अंतर्गत पीसीसी रोड व दुलहरा तालाब निर्माण हुए भ्रष्टाचार व फर्जी भुगतान की जांच कराने हेतु कलेक्टर से की गई शिकायत में जांच के आदेश

न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन – देवगंवा ग्रामवासी

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर/डोला

देवगगंवा ग्रामवासी द्वारा आवेदन देते हुए दोषीजनों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही दर्ज कराने हेतु मांग की गई कि देवगंवा के अंतर्गत वर्क आईडी 100864479 के माध्यम से पीसीसी रोड निर्माण कार्य जो अर्जुन के घर से अशोक घर की ओर 335 मीटर कुल ब्यय भुगतान 9,65,000 किया जाना दर्शाया गया है जिसमें उक्त रोड मौके में 335 मीटर की वजाय लगभग 200 मीटर में गुणवत्ता भी निर्मित हैं जिसमें लगभग 135 मीटर बिना सड़क निर्माण किए हुए निर्माण एजेंसी द्वारा भुगतान किया गया है इस निर्माण कार्य में कार्य कर ने वाले मजदूरों के परिश्रम का भुगतान भी आज तक नहीं किया गया है बल्कि 15/04/21 को 4,70,848 रुपये का भुगतान दीपक सप्लायर दिनांक 7/12/2020 को भुगतान प्राप्तकर्ता राकेश कुमार 62,000 रुपये दिनांक 7/12/2020 को भुगतान प्राप्तकर्ता शिवा ट्रेडर्स कोतमा राशि 1,20,000 -300000 रुपये दीया जाना दर्शाया जा रहा है उक्त कार्य के संबंध में जिन संबंधित प्रतिष्ठानों को राशि का भुगतान किया गया है उनके संबंध में ग्रामसभा की कार्यवाही में किसी भी प्रकार का उल्लेख है या नहीं और प्रतिष्ठानों के वास्तविकता करण के संबंध में कोई पूछ परख की गई या नहीं क्यों कि हमारे जानकारी के मुताबिक किए गए प्रतिष्ठानों के नाम की कोई फार्म दुकान कोतमा अथवा आसपास किसी गांव शहर में मौजूद नहीं है राकेश कुमार को 62000 रुपये की राशि भुगतान का उल्लेख है जिसका पूरा नाम नहीं लिखा है किस उद्देश्य से भुगतान किया गया है उसका उल्लेख भी नहीं किया गया है।

भ्रष्टाचार करते हुए गुणवत्ता विहीन पीसीसी सड़क का किया गया निर्माण

शिकायतकर्ता द्वारा अभी बताया गया कि वर्कआईडी 1008415 46 के माध्यम से पीसीसी रोड पीडीएस गोदाम से श्रीकांत शुक्ला के घर की ओर 9,99,000 रुपये के ब्यय 293 मीटर सड़क निर्माण के निर्माण को 14/0/4/2020 को सुपुर्द किया जाना दर्शाया जा रहा है जबकि मौके से सड़क क्षतिग्रस्त है साथ ही मजदूरों के परिश्रम के भुगतान का कोई विवरण भी नहीं दर्शाया गया है ना ही किसी व्यक्ति व मजदूर के खाते में परिश्रमिक राशि भेजी गई है जिससे इस कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार करते हुए अनियमितता किया जाना प्रमाणित हो रहा है।

चार बोर प्रदान होने के बावजूद भी आज तक गांव में नहीं लगाई गई एक भी बोर

जनपद कार्यालय बदरा से चार नग बोर मशीन गांव में लगाए जाने हेतु प्रदान की गई थी किंतु अब तक गांव में उक्त बोर मशीन लगाई ही नहीं गई साथ ही उक्त मशीनों का क्या हुआ क्यों नहीं लगाई इन सभी का जांच करवाने के लिए ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर से मांग की गई है कि इसके अतिरिक्त दुलहरा में 1,60,000 रुपये की राशि से घाट सीढ़ी निर्माण दुलहरा तालाब हेतू राकेश कुमार को एवं 3,25,491 दीप सप्लायर्स का भुगतान किया जाना लेख है जो मौके से पुष्टि हुई है इस कार्य हेतु वार्ड के पंचों निवासियों से कोई सहमति प्राप्त नहीं की गई है फिर अनुपयुक्त स्थान पर जो कार्य कराया गया इसकी भी जांच किया जाना आवश्यक है आवेदन में उल्लेखित सभी तत्वों की सूछम जांच आवश्यक पूछताछ संबंधितजनों से करा कर कार्य में हुए भ्रष्टाचार गुणवत्ताहीन कार्य फर्जी भुगतान बाबत दोषीजनों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाएं अन्यथा आपके शीघ्र कार्यवाही न किए जाने पर ग्रामवासी द्वारा जन आंदोलन समक्ष अपराधिक व दीवानी कार्यवाही के लिए स्वयं वाध्य होंगे।

शासकीय राशि की वसूली व दोषीजनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु देवगंवा वासियों द्वारा कलेक्टर को सौंपी गई थी शिकायत जिस पर जांच के दिए गए आदेश

देवगंवा जनपद पंचायत अनूपपुर को तत्कालीन पूर्व बर्खास्त सचिव राजकुमार शुक्ला के विरुद्ध राजस्व कार्यालय के पत्र क्रमांक 3893 दिनांक 11/5/21 को राशि 650672 रुपये तथा वसूली प्रमाण पत्र क्रमांक 3894 दिनांक 11/5/2011 राशि 213750 रुपये जारी किया गया था किंतु राजकुमार शुक्ला के राजनीतिक प्रभाव व रुपयों के प्रभाव में अब तक उक्त राशि की वसूली नही की गई बल्कि कार्यवाही को अनैतिक प्रभाव में विधि विरुद्ध तरीके से ठंडे बस्ते डाल दिया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त 3694932 रुपये की राशि जिसका प्रभछड़ पूर्व बर्खास्त सचिव राजकुमार शुक्ला के द्वारा किया जाने के संबंध में निरंतर सूचित किए जाने के बाद भी ऑडिट नहीं कराई गई जिससे उक्त व्यक्ति के हौसले काफी बुलंद हुए व शासकीय राजकीय वसूली आकरण रुकी हुई है।

तहसीलदार को प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करने के मिले आदेश

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के आदेश दिनांक 13/1/2012 क्रमांक 4563/12 के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी महोदय कोतमा 205000 के प्रभछड़ के संबंध में कार्यवाही हेतु आदेशित किए जाने के बावजूद आज तक अग्रिम कार्यवाही व्यक्ति के विरुद्ध नहीं की गई।

बर्खास्त सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की ग्रामीणों ने की मांग

देवगंवा वासियों द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया की शासकीय राशियों के वसूली हेतु पूर्व बर्खास्त सचिव राजकुमार शुक्ला को विधि अनुसार गिरफ्तार किया जाकर सिविल जेल भेजा जावे एवं रकम की वसूली कराए जाने व उक्त व्यक्ति के अनैतिक कृत्य में वसूली कार्यवाही को अब तक प्रभावित करने वाले दोषी शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध सक्षम कार्यवाही किए जाने की कृपा जाए जिस पर मुख्य जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा तहसीलदार कोतमा को संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन पेश करने की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button